फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने से आक्रोशित आरोपी ने शिकायत करने वाले के ही गोली मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
कोतवाली कायमगंज के ग्राम रायपुर निवासी दिलशाद पुत्र अशफाक ने लोहिया अस्पताल में बताया कि बीते एक दिन पूर्व उसने पुलिस अधीक्षक से दरोगा द्वारा बाइक चोरी के फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत की थी| दिलशाद के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भटासा निवासी टिंकू पुत्र रफियुदीन की टेंट की दुकान में एक बाइक चोरी की बरामद हुई थी दरोगा ने वह बाइक नेताओ के दबाब में टिंकू पर ना लगाकर मेरे ऊपर लगाने की तैयारी कर ली थी|
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह इस बात को लेकर और अधिक नाराज रहता था| दरोगा रविन्द्र कहता है कि स्वाट टीम की मुखबिरी ना करके मेरे लिये मुखबिरी करो| जब मैंने मनाकर दिया तो उसने देख लेने की धमकी दी| उसने बाइक चोरी के मुकदमे में फंसाने की तैयारी कर ली थी| तभी दिलशाद ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से दरोगा व टिंकू की शिकायत की थी| बीती बुधवार की रात वह अपने खेत की तरफ जा रहा था| आरोप है कि तभी उसके पैर में टिंकू ने गोली मार दी| जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया| परिजनों ने उसे कायमगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| लेकिन उसे देर रात उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया|
स्वाट टीम प्रभारी ने की घायल से पूंछताछ
अपने मुखबिर को गोली लगने की सूचना पर स्वाट टीम के प्रभारी ब्रजेश यादव ने कमरा बंद करके बातचीत की| लेकिन उन्होंने किसी भी बात को मिडिया से बताने से इंकार कर दिया|