फर्रुखाबाद: सृष्टि के रचयिता और जगत पालक कृष्ण-कन्हैया के जन्म की खुशियों से समूचा नगर ही हर्ष और उल्लास में डूबा गया। सुबह से ही मंदिरों में अभिषेक शुरू हो गए। संत-महंतों ने भगवान के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मानवता के कल्याण की कामना की, इस मौके पर हजारों भक्त मौजूद रहे। सुबह से ही मंदिरो की ओर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मंदिरों पर दर्शन की होड़ लगी हुई है। मध्य रात्रि में ठाकुर जी का प्राकट्योत्सव होगा।
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का साक्षी बनने को मंदिरो के साथ ही साथ केंद्रीय कारागार में भी श्री कृष्ण के प्राकट्योत्सवकी जोरदार तैयारी की गयी| ऐसे ही आनंदमयी अवसर पर शनिवार सुबह से ही मन्दिरों में भागवत बजन के साथ ही साथ भगवान कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम चलता रहा| फतेहगढ़ के भोलेपुर हनुमान मन्दिर के साथ ही साथ शहर के पण्डेश्वर नाथ मन्दिर, गुरुगाँव देवी मन्दिर, चौक लोहाई रोड राधा श्याम शक्ति मन्दिर सहित कई महत्व पूर्ण मन्दिरों को विशेष रूप से सजाया गया| इसके साथ ही साथ इस बार मन्दिरों में इलेक्ट्रानिक कृष्ण-राधा के साथ साथ अन्य चीजो की भी इलेक्ट्रानिक झांकी की धूम रही|