फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान के द्वारा फतेहगढ़ में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत फतेहगढ़ तिर्वा कोठी के निकट मकान टूटने से नाराज होकर जाम लगा दिया| जिसके बाद किसी तरह से पुलिस ने समझाबूझा कर जाम खोला जा सका|
नगर मजिस्ट्रेट पीके जैन ने बीते दो दिन पूर्व तिर्वा कोठी सिबिल लाइन के मकानों को अतिक्रमण हटाने की लिये चिन्हित किया था| जिसके बाद भवन मालिको के द्वारा जब अतिक्रमण चिन्हाकन के बाद भी नही हटाया गया तो बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट ने जेसीबी से चिन्हित किये गये मकानों व दुकानों को तोडना शुरू किया| तो लोगों ने अपनि दुकान व मकान जो भी अतिक्रमण के जद में था के टूट जाने के बाद विरोध शुरू कर दिया| नागरिको ने आरोप लगाया की प्रशासन ने अमानक तरीके से तोड़फोड़ की है| जबकि इसके साथ ही साथ कुछ लोगो से भेदभाव भी किया गया| लोग बोले साहब मेरी तोड़ दी तो इसकी भी तो तोड़ो| आक्रोशित नागरिको ने जिलाजेल कचेहरी मार्ग पर फायर पुलिस विभाग के सामने सड़क पर जाम लगा दिया|
जाम लगने की सूचना पर सीओ सिटी , कोतवाल अनूप तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये और जाम लगाये लोगो को डीएम से मिलने की शिकायत की| जिसके बाद जाम खोलकर लोग जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे लेकिन उन्हें डीएम नही मिले| कुछ देर के बाद ही आक्रोशित भीड़ उनके आवास पर पंहुच गयी| डीएम आवास पर भीड़ पंहुचने से पुलिस के हाथपैर फूल गये| कोतवाल अनूप तिवारी ने आक्रोशित लोगो को समझकर गुरुवार को डी एम कार्यालय में जाने की राय दी| जिसके बाद सभी वापस लौट गये|