प्रदेश के नौ शहरों में जल्द शुरू होंगे ट्रॉमा सेंटर : मुख्य सचिव

Uncategorized

alok ranjanलखनऊ: प्रदेश सरकार ने सड़क और स्वास्थ्य की बेहतरी पर फोकस किया है। तीन दिनों में दूसरी बार मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इन विभागों के अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। मार्च 2016 तक स्त्री एवं प्रसूति रोग की सौ इकाइयां शुरू करने और नौ शहरों में अतिशीघ्र ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की हिदायत दी।

सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यो की समीक्षा के लिए बनी प्रोजेक्ट मानिटरिंग गु्रप की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि 19 जिलों के जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जल्द जोड़ दिया जाए। सौ शैय्या चिकित्सालय भवनों का निर्माण मार्च, 2016 तक पूरा कराया जाए। मुख्य सचिव ने 20 मई को भी स्वास्थ समेत इन विभागों की समीक्षा कर योजनाओं को पूरा करने के लिये समय सीमा निर्धारित की थी। मुख्य सचिव ने फैजाबाद, फतेहपुर, हरदोई, बाराबंकी, ललितपुर, इटावा, जालौन, बस्ती एवं कानपुर नगर का ट्रॉमा सेंटर जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब इनके भवनों का निर्माण पूरा हो गया है तो फिर उसे कार्यदायी संस्था से हस्तानांतरित कराने में देर न किया जाए।

यहां सौ बिस्तर वाले अस्पताल
अतरौलिया, तरवां (आजमगढ़), छिबरामऊ (संतकबीरनगर), भगवानदेई (कानपुर), मुरादाबाद, संभल, बागपत, गोरखपुर, औरैया, फैजाबाद के कुमारगंज, हरदोई, संतरविदासन नगर, अलीगढ़ के अतरौली़, बुलंदशहर के डिबाई, कासगंज, सुलतानपुर के जयसिंहपुर, हापुड़, शामली में 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों का निर्माण शुरू हो गया है, जिसे मार्च 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इन शहरों में सौ बेड वाले प्रसूति केंद्र

इलाहाबाद, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, गाजीपुर, गोंडा, कन्नौज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, मुरादाबाद, रायबरेली, कानपुर देहात, भदोही, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुलतानपुर, देवरिया, अमरोहा, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, मऊ, मीरजापुर, फैजाबाद, आजमगढ़ (अतरौलिया), संतकबीरनगर, औरैया, बदायूं, मैनपुरी, फीरोजाबाद, बागपत, सहारनपुर, गाजियाबाद, हरदोई, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, जौनपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शाहजहापुर, पीलीभीत, एटा, प्रतापगढ़ में वर्ष 2016 तक 100 शैय्या युक्त स्त्री एवं प्रसूति रोग इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

फोर लेन मार्ग का कार्य तेज होगा
मुख्य सचिव ने कहा कि मैनपुरी, कौशांबी, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व बुलंदशहर के जिला मुख्यालयों फोर-लेन मार्ग से जोड़ने का कार्य जून 2015 तक पूरा करा लिया जाए। कुशीनगर, महोबा, बदायूं जिला मुख्यालयों को फोर-लेन से जोड़ने का कार्य दिसंबर, 2015 तक पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में 19 जिला मुख्यालयों को फोर लेन मार्ग से जोड़ा जाना है। इसमें अगर कोई दिक्कत है तो उसे एक माह के अन्दर करा लिया जाए।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12401677.html#sthash.8r0uaEJs.dpuf