जिसने10 प्रतिशत कमिशन दिया लेखपाल ने उसी किसान को बांटी चेक

Uncategorized

farmarफर्रुखाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर के ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को को लिखित शिकायत भेज कर लेखपाल के द्वारा किये गये गोलमाल को उजागर किया है| ग्रामीणों ने लेखपाल पर फर्जी तरीके से धनराशि वितरित करने का आरोप जड़ा है|
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है की गाँव में किसानो की संख्या लगभग 89 है| जिसमे से केवल 27 किसानो को पात्र बनाया और उनसे पहले ही 10 प्रतिशत कमिशन तय कर लिया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की लेखपाल रामनिवास ने एक बीघा जमीन वाले को 42 सौ रुपये की चेक वितरित की और 3 बीघा वाले किसान को 8 हजार रुपये की चेक वितरित की वह भी गाँव से तीन किलोमीटर दूर शुक्रुल्ल्लापुर में एक बंद कमरे में| जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो लेखपाल ने कहा की तुम लोगो ने पैसे दिये होते तो चेके मिल जाती|
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से दोबारा सर्वे कराकर लेखपाल पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है| गाँव के गौरव यादव, प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र यादव, सोनू यादव, सुनील यादव आदि ने शिकायत की है|