पुलिस अभिरक्षा में शातिर हुआ लहूलुहान

Uncategorized

amn shrmaफर्रुखाबाद: शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में शातिर गंभीर रूप से घायल हो गया| पुलिस ने उसे आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| घटना से पुलिस के आला अधिकारी सकते में है| पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ में शातिर के खिलाफ तहरीर दी है|

पुलिस के अनुसार जनपद एटा के थाना जैथरा नेहरू नगर क़स्बा निवासी अमन शर्मा पुत्र शिवकुमार को उसके साथ अनिल पुत्र गौरीशंकर निवासी जिनवार निधौली कला शुक्रवार सुबह याकूतगंज के निकट बाइक चोर गिरोह की सूचना पर चेकिंग कर रहे थे तभी दोनों शातिरो को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली| स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव ने कोतवाली फतेहगढ़ में दी गयी तहरीर में कहा है की जब स्वाट टीम आरोपियों को लेकर कोतवाली फतेहगढ़ के लिये जा रही थी तभी दोनों आरोपियों ने पेट में दर्द होने की बात कही और कहाकी उन्हें शौच जाना है| इस पर स्वाट टीम दोनों को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में ले गयी| कार्यालय में पंहुचकर अमन को सिपाही अनिल कुमार व प्रदीप कुमार के साथ कार्यालय में ही बने शौचालय भेजा गया|

जब अमन शौचालय में चला गया तो उसने बॉसबेसिंग में लगे शीशे को अचानक ही जमीन पर पटक दिया| और एक कांच का टुकड़ा लेकर अपने ही शरीर में कई जगह प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया| स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव ने घायल को आवास विकास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया| शातिर का इलाज कर रहे डॉ ० अरविन्द गुप्ता ने बताया की अमन के पेट में सीधी तरफ व कंधे के पास घाव है| जिसका इलाज किया जा रहा है| वही स्वाट टीम प्रभारी ने अपने टीम के सिपाहीयो के साथ सयुक्त हस्ताक्षर से तहरीर दी| पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया की आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी| डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया की घटना की जाँच करायी जायेगी|
तीन दिन पूर्व पकड़े गये थे आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वाट टीम प्रभारी ने तीन दिन पहले ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था| जिसने पुलिस एक लूट खुलने के इये दबाब बना रही थी| पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आरोपी अमन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया| जिसे पुलिस मिडिया कर्मियों से बचाये फिर रही थी| जिसके बाद डीआईजी के हस्तक्षेप पर मिडिया को कुछ देर के लिये ही आरोपी से मिलने दिया गया| लेकिन उसे किसी भी कीमत पर बोलने की इजाजत नही दी गयी|