फर्रुखाबाद: बीती रात मैनपुरी से दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो दर्जन नीलगाय की मौत हो गई। सुबह ट्रैक पर बिखरी लाशें और अफसरों के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने टूंडला से फर्रुखाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन दो घंटे रोके रखी।
शनिवार रात ११:४५ बजे दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कालिंदी एक्सप्रेस कोसमा रेलवे स्टेशन से आगे नगला हाल के निकट दो दर्जन नील गायों को रौंदती निकल गई। शव ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने फोन पर रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
कई घंटे बाद भी रेलवे व प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक पर आकर नारेबाजी शुरू कर दी। सुबह करीब आठ बजे टूंडला से फर्रुखाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे रोके रखा। जीआरपी व घिरोर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।