वादा खिलाफी भी एक बड़ा भ्रष्टाचार : मुलायम

Uncategorized

mulayamलखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज हरदोई में केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोला। हरदोई में समाजवादी पार्टी के पंचायत सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव ने कहा वह वादा खिलाफी को भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखते हैं।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा की वादा करने के बाद भी वह युवाओं को रोजगार या नौकरी नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार की मंशा ठीक है तो केंद्र के विभागों रिक्त पद तत्काल भरे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार हर विभाग में खाली पड़े पदों को चिन्हित कराके उन्हें भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो भी वादे करके सरकार में आई उन सबको एक ही वर्ष में पूरा किया। मोदी सरकार की विदेश नीति की खिल्ली उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह जब चीन के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते है तब चीनी सेना भारत की जमीन पर तम्बू गाड़ लेती। उन्होंने कहा कि मोदी चीन के कब्जे से अपने देश की जमीन छुड़ाने का काम करती है तो समाजवादी पार्टी उनका साथ देगी। जनता परिवार के एक होने से पहले जदयू में टूट की नौबत पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नीतीश कुमार से बात करके इस मामले का हल निकाल लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है। सपा कार्यकर्ता भी सरकार के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम धर्म या फिर जाति के आधार पर काम नहीं करते। हम सिर्फ विकास करने की सोचते तथा करते हैं। हमारी पार्टी में सभी धर्म तथा जाति का सम्मान है। सपा हर धर्म व जाति वाली पार्टी है। इससे पहले उन्होंने 81 योजनाओं का उदघाटन किया। इस अवसर पर पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल तथा आधा दर्जन मंत्री मौजूद थे।

पंचायत राज मंत्री कैलाश यादव प्रधानों के अधिकार बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सचिवालय बनाने और इनमे अफसरों को भेजने का होगा प्रयास। अब हर प्रधान से सीधे अफसरों की जवाबदेही तय करने की भी होगी कोशिश।