फर्रुखाबाद : समाजवादी पेंशन में अपात्रों के चयन की शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ला के निर्देश पर डीपीआरओ गिरीश चंद्र ने ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत कटियार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम प्रधान के खिलाफ भी नोटिस की तैयारी है।शिकायतकर्ता ग्रामीणों की ओर से जिन लाभार्थियों को पात्र बताया गया था, उनमें भी अधिकांश अपात्र पाये गये।
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को गांव के ही कुछ ग्रामीणो ने शिकायत की थी की पात्रो को छोड़कर अपात्रो का चयन किया गया है| डीएम के आदेश पर तहसीलदार सदर संजीव ओझा ने खुद ही गांव में जाकर जांच की तो तकरीबन 29 अपात्रों को खोज निकाला। पकड़े गए अधिक से अधिक लोगो के पास कृषि भूमि के अलावा कृषि यंत्र ट्रैक्टर व ट्यूबवेल भी पाये गए हैं। सूची में स्वर्ग में जा चुके लोगो के अलावा कुछ उन लोगो के नाम भी शामिल पाये गये जो गांव में रहते ही नहीं हैं। तहसीलदार की जांच आख्या के अनुसार इस्लामन, अफसाना, अंगुरा, अनीशा, आयशा, अकीला, इसरा देवी, जुलेखा, भग्यश्री, साजिदा, मुन्नी बेगम, मेहरुन्निसां, रामदेवी, रामलली, नसरीन बेगम, साजमा, शकीला, सरफराज, शोभा, सुखरानी, श्रीदेवी, जुबेदा व बदुवती को परिवार में कृषि भूमि व पक्का मकान आदि होने से अपात्र ठहराया गया। वहीँ ग्रामीण लाभार्थी बालिस्टर की मौत हो बहुत पहले ही चुकी है।
इसी के साथ ही जाँच में नसरीन पत्नी मुख्तार नाम की लाभार्थी पूरे गांव में नहीं मिली। धनदेवी के परिवार में ट्रैक्टर व जयंती देवी, कुसमा देवी और शकीला के परिवार में ट्यूबवेल होना पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि जांच आख्या के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है। ग्राम प्रधान के खिलाफ भी नोटिस तैयार किया गया है।