लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ‘हरीश जी’ का आज निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। इनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ सुबह से ही उनके महमूरगंज के शिवाजी नगर आवास पर जुट रही है।
हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ‘हरीश जी’ लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे और जनता पार्टी की सरकार में 1977 में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने। हरीश जी वाराणसी से लंबे समय से भाजपा ने विधायक चुने जाते रहे हैं। वह सूबे के वित्त मंत्री भी रहे थे।
उनके निधन की खबर पर प्रधानमंत्री तथा वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने फोन पर परिवारवालों को सांत्वना दी। उम्मीद जताई जा रही है कि कई वरिष्ठ नेता भी उनके अंतिम संस्कार में भाग लेंगे। अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे हरिश्चंद्र घाट पर होगा।