भड़काऊ भाषण: वरुण के खिलाफ मुकद्दमा कायम

Uncategorized

लखनऊ।। यूपी सरकार ने बीजेपी के युवा नेता और सांसद वरुण गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में केस चलाने की इजाजत दे दी है। यह जानकारी यूपी के होम सेकेट्ररी दीपक कुमार ने दी है।

गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। इस भाषण के चलते वरुण के खिलाफ 30 नवंबर 2009 के पीलीभीत के कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में उन्हें कुछ दिन जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में यूपी सरकार ने आज वरुण के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है।

गौरतलब है कि वरुण के उस भाषण पर उस वक्त पार्टी के अंदर और बाहर काफी बवाल हुआ था। बीजेपी के कई नेता वरुण के उस भाषण को गैरजरूरी बता रहे थे। मगर संघ नेतृत्व ने उन्हें समर्थन दिया। उस भाषण में वरुण ने कथित तौर पर कहा था कि ‘अगर हिंदुओं की तरफ कोई हाथ बढ़ा तो मैं उसे काट डालूंगा।’

इस विवादास्पद भाषण की वजह से वरुण की छवि कट्टर हिंदू नेता की बनी और इसी वजह से उन्हें हाल के बिहार चुनाव से भी दूर रखा गया। उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत देने के यूपी सरकार के फैसले पर अभी बीजेपी नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।