हडकंप मचा: एसपी ने ४ बाईकें सीज कराईं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन का दबंग वाहन चालकों के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान जारी है| उन्होंने आज चेकिंग कराकर ४ दोपहिया वाहनों को सीज कराया|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन आज देर शाम कर्नलगंज भोलेपुर स्थित पुलिस चौकी पर जाकर डट गए| उनके निर्देश पर सीओ सिटी डीके सिसोदिया, एसओजी टीम, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन व चौकी प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय ने वाहनों की चेकिंग व तलाशी अभियान शुरू कर दिया| इस बात की जानकारी मिलते ही वाहन चालकों में हडकंप मच गया|

भय के कारण अनेकों चालक टैम्पो आदि वाहनों को लेकर भोलेपुर की ओर नहीं गए, और अनेकों लोग बीच रास्ते से ही वापस लौट गए| एसपी की कार्रवाई को देखने के लिए भीड़ लगी रही| पुलिस ने बिना नंबर की ३ व बिना कागजों वाली १ बाइक को सीज कर दिया|

५५ दीवान व सिपाहियों के तवादले

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने ५ दीवान व ५० सिपाहियों के तवादले कर दिए हैं| इतनी संख्या में तवादले होने से पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया| ३ साल से एक ही स्थान पर जमे रहने वाले व तैनाती स्थल पर दोबारा नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को वहां से हटा दिया गया है|

नशेड़ी ड्राईवर निलंबित

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने नशेड़ी ड्राईवर शिवराम यादव को निलंबित कर दिया है| ड्राईवर शिवराम बीते दिनों शराब के नशे में ५ नंबर पुलिस पेट्रोल मोबाइल को चला रहा था| कम्पिल थानाध्यक्ष ने ड्राईवर शिवराम का डाक्टरी परीक्षण कराया था|