नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सूद की बिजली कंपनियों से सांठगांठ हैं। भाजपा नेताओं की कंपनियां बिजली कंपनियों को सर्विस प्रदान करती हैं। बिजली के मीटर की मरम्मत करने व हटाने का काम उपाध्याय की कंपनी ने किया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कंपनियों के बीच सांठगांठ है और दोनों ही एक दूसरे के हित का ध्यान रख रहे हैं। यही कारण है कि दिल्ली में बिजली के 30 फीसद दाम कम किए जाने की घोषणा के बाद भाजपा इससे मुकर गई है।
बुधवार दोपहर पार्टी के कार्यालय नार्थ एवेन्यू में आयोजित पत्रकार वार्ता में केजरीवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि बिजली के दाम 30 फीसद घटेगे। लेकिन पिछले सात महीने से उपराज्यपाल के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शासित दिल्ली में बिजली के दाम नहीं घटे, उल्टे दो बार बढ़ा दिए गए। हालांकि, दबाव पड़ने पर वापस भी लेने पड़े। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की सरकार के आदेश पर बिजली कंपनियों का ऑडिट कर रहे कैग ने केंद्र सरकार को कई बार बताया कि कंपनियां ऑडिट में सहयोग नहीं कर रही हैं। लेकिन सरकार ने कंपनियों पर नकेल नहीं कसी और ऑडिट का ठंडे बस्ते में डाल दिया है। केजरीवाल ने कहा कि बिजली कंपनियों के साथ भाजपा के रिश्तों पर शक पैदा होता है। आखिर भाजपा बिजली कंपनियों की इतनी मदद क्यों कर रही है?
दस्तावेज दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसका जवाब इनमें ढूढ़ा जा सकता है। इससे साफ हो जाता है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की छह कंपनिया हैं। इनमें से एक कंपनी का नाम एनसीएनएल इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड है। यह कंपनी बिजली कंपनी बीएसईएस के लिए मीटर लगाने और बदलने का काम करती रही है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आशीष सूद इस कंपनी में निदेशक रह चुके हैं।
केजरीवाल ने कहा कि तकरीबन पूरी दिल्ली में लोगों की शिकायत है कि मीटर तेज चलते हैं और बिल अधिक आ रहे हैं। लेकिन चौकाने वाली बात है कि यह मीटर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कंपनियों की निगरानी में चलते है। इससे कई सवाल उठते है। जिनका जवाब मिलना बेहद जरूरी है।
आप के सवाल
-बिजली कंपनियों को माल सप्लाई करने वाले लोगों को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष क्यों बनाया गया है?
दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि भाजपा के बिजली कंपनियों के साथ क्या संबंध हैं?
-भाजपा ने बिजली कंपनियों के मालिक अनिल अंबानी को स्वच्छता अभियान का एंबेसडर भी बनाया है। बिजली कंपनियों से भाजपा के कितने गहरे रिश्ते हैं?
-दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कंपनियों ने आज तक कितने बिजली के मीटर सप्लाई किए? ये मीटर उन्होंने किससे खरीदे और कितने में खरीदे? ये मीटर बीएसईएस को कितने में बेचे?
-क्या अन्य पांचों कंपनियों व बिजली कंपनियों में संबंध हैं? यदि हा, तो कैसे संबंध हैं?
—————-
इन कंपनियों को उपाध्याय की हिस्सेदारी वाली बताया गया है
एनसीएनएल इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड
न्यू दिल्ली कम्यूनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड
एनसीएनएल इंफास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
फेब्रिलन ट्विल्लेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
एनसीएनएल ट्रांसोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड
एनसीएनएल पावर प्राइवेट लिमिटेड