बारिस से आलू-मटर पर आफत

Uncategorized

PAANIफर्रुखाबाद: हल्की बूंदाबांदी से जहां गेहूं के साथ दलहनी व तिलहनी फसलों को खासी राहत मिली है। वहीं मटर व आलू की फसल को नुकसान हुआ है। जिससे आलू के व्यापारियों के पशीने छूट रहे है|

पाला गिरने से जहां अरहर के फूल झड़ने के साथ ही आलू की फसल को खासा नुकसान हुआ है। पाले से फसलों को बचाने के लिए सिंचाई की सख्त जरूरत के बाद भी अघोषित बिजली कटौती के साथ ही खराब नलकूपों के कारण किसान खासे मायूस थे। पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी फसलों के लिए वरदान बन गई। इससे किसानों ने खासी राहत महसूस की है।

विजाधरपुर के किसान आशाराम पाल ने बताया कि बूंदाबांदी नष्ट हो रही फसलों के लिए जीवनदान बन गई। इससे गेहूं के साथ ही पाले से प्रभावित अरहर, लाही आदि को फायदा हुआ है। कृषि विभाग की माने तो कि जिले में तापमान में गिरावट से पाला पड़ने से फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा था। लेकिन बारिश से गेहूं के साथ दलहनी व तिलहनी फसलों को खासा फायदा होगा। जबकि मटर की फलियों में फफूंदी लगने की संभावना है।