फरर्रूखाबाद: खेल, युवा कल्याण,ग्राम्य विकास, लोहिया समग्र ग्राम योजना के राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने विकास खंड बढ़पुर के लोहिया ग्राम अजमतपुर का निरीक्षण किया जिसमे उन्हें पीडब्लूडी के द्वारा निर्मित करायी गयी सड़क गड़बड़ मिली| जिसको लेकर उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही| मंत्री का पारा चढ़ने पर अधिकारियो के पसीने छूट गए|
अपने दौरे पर आये मंत्री रामकरन ने लोहिया ग्राम के निरीक्षण के लिए अधिकारियो से सूची मांगी तो अधिकारियो ने लोहापानी सहित कई गाँवो के नाम दे दिये जिसमे पहले से ही सब ठीक ठाक था| मंत्रीने यह खुद माना की दस दिन पूर्व उनका कार्यक्रम जनपद में आ गया था इस लिए अधिकारियो ने कुछ गाँवो को ठीक करा दिया| मंत्री ने सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव से लोहिया ग्राम के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने अजमतपुर गांव में चलने की बात कही जिसके बाद मंत्री ने अजमतपुर पंहुचकर एक बैठक ली| जिसमे समाजबादी पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित कई योजनाओ के लाभ मिलने के विषय में ग्रामीणो से जानकारी ली| निरीक्षण के दौरान मंत्री को अजमतुर में पीडब्लूडी के द्वारा बनाई गयी सड़क का निर्माण ठीक नही मिला| जिस पर वह नाराज दिखे|
अजमतपुर में निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के आवास पर उन्होंने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा वर्तमान में दलित समाज को शिक्षा की सर्वाधिक जरूरत है| शिक्षित होने के बाद ही दलित समाज उन्नति कर सकता है| उन्होंने कहा की लोहिया समग्र विकास ग्राम योजना में 36 विभाग अपना काम करते हैं। सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के अनुसार विकास कार्य करते हैं। क्योंकि लोहिया ग्रामों के लिए अलग से किसी तरह के बजट का प्रावधान नहीं है।
राज्य मंत्री ने कहा की पुरे प्रदेश में लगबहज दो हजार लोहिया ग्राम है| जिसमे से जनपद के कुल 22 लोहिया गाँवो में कार्य चल रहा है| जिसमे किसी भी प्रकार के भ्र्ष्टाचार की शिकायत नही मिली| उन्होंने कहा की पुरे सूबे के प्रत्येक ग्रामो में स्थानीय स्थर पर ग्रामीण स्टेडियम खोले जाने है| जिसका कार्य प्रगति पर है जल्द यह गाँवो में दिखयी भी देगा| फर्रुखाबाद में किसी भी प्रकार का स्पोर्ट्स कालेज खोलने की कोई योजना नहीं है। यदि मांग होती है और आवश्यकता समझाी गई तो स्पोर्ट कालेज खोलने पर विचार हो सकता है।
इस दौरान डाक्टर रामकृष्ण राजपूत ने अपनी लिखी पुस्तकों को माननीय मंत्रीजी कों भेंट किया। उनका संग्रहालय देखकर राज्यमंत्री व सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव आश्चार्यचकित और भाव विभोर हो गए। इस दौरान पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव, दीपक गुप्ता, उस्मान खां, महताब खां, पूर्णिता राठौर, जवाहर सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, मंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
मंत्री की बैठक में फेल दिखे अफसर
मंत्री ने विकास भवन सभागार में लोहिया समग्र ग्रामों के विकास कार्यों की समीक्षा की| इस दौरान ज्यादातर अफसर विकास योजनाओं का पूरा ब्योरा लिए बिना ही बैठक में पहुच गए| मंत्री ने जब ब्योरा मांगा तो अफसर बगलें झांकने लगे| मंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव को बैठक से भेजकर वर्ष 2013-14 और 2014-15 का पेंशन योजनाओं का ब्योरा मंगाया| कुछ ऐसा ही हाल कृषि, भूमि संरक्षण और निःशुल्क बोरिंग का भी था| इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीनारायण शुक्ला , सीवीओ, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे|