गणतंत्र दिवस के मुख्‍य अतिथि होंगे ओबामा

Uncategorized

modi obamaनई दिल्ली। अबकी बार 26 जनवारी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा होंगे। भारत सरकार ने समारोह में शामिल हाेने के लिए उन्हें न्योता भेजा है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।भारत की तरफ से इस समारोह में भाग लेने के लिए किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को पहली बार न्योता भेजा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। मोदी ने ट्वीट किया इस गणतंत्र दिवस, हमें एक दोस्त के यहां होने की उम्मीद है..राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह की शोभा बढ़ाने का न्योता दिया है।

मोदी ने 15 अगस्त के कार्यक्रम में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को बुलाया था। मोदी ओबामा की सिंतबर माह में अमेरिका में मुलाकात हुई थी। इसके बाद ब्रिसबेन में हुई जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों नेता मिले थे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]