शहर में सीबीआई की दस्तक

Uncategorized

cbiफर्रुखाबाद:शहर में सीबीआई ने अपनी दस्तक दी| पुलिस के आला अधिकारियो से लेकर कोतवाल से गुप्ता रूप में बैठक कर किसी अहम मसले पर वार्ता भी कि गयी|

लखनऊ से आये दो सीबीआई के अधिकारीयो ने जनपद पंहुचकर सबसे पहले पुलिस अधीक्षक विजय यादव से मुलाकात की| इसके बाद दोपहर 11 बजे वह टीम शहर कोतवाली पंहुची|सबसे पहले कोतवाली में बैठे वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश चन्द्र से वार्ता कि| इसके बाद कोतवाल राजेश्वर सिंह के कार्यालय में गुप्त रूप से वार्ता की| सीबीआई अधिकारियो ने जनपद में आने के कारणों के विषय में बताये जाने से साफ इंकार कर दिया| सिर्फ इतना बताकर चले गये की वह लखनऊ से आये है| फिलाहल सीबीआई के आने की ठोस बजह अभी तक पता नही चल पायी है|