फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान सुविधा की दृष्टि से पहचान पत्र की व्यवस्था लागू की है। इसी क्रम में आज दस जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतदान के लिए पहचान पत्र के लिए आवेदन किया हैं।
पंचायत निर्वाचन कार्यालय में अभी तक पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने वालों में दृगपाल यादव (23),श्यामा यादव उर्फ मंजूलता (वार्ड 15), सौभाग्यवती (4), गिरीश चन्द्र (3), रामविलास (24), चंद्रमुखी कठेरिया (17), अरविंद शाक्य (12), ममता (8), डॉ.अनीता यादव (वार्ड 14) और रोहिताश वर्मा (21) ने आवेदन किया है|
पहचान पत्र पर आयोग का पक्ष-
ज्ञात हो कि उपायुक्त राज्य निर्वाचन आयोग एलबी पाण्डेय के अनुसार आयोग की ओर से किसी निश्चित पहचान पत्र की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है। जिला पंचायत सदस्य की पहचान के लिए कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र पर्याप्त है। सहायक निर्वाचन अधिकारी / उपजिलाधिकारी आरबी वर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी सदस्य ने सहायक के लिए कोई आवेदन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अभी आयोग से भी इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।