दिल्‍ली चुनाव : राहुल की टीम में नहीं हैं शीला दीक्षित

Uncategorized

shila-dixit_05_11_2014नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव आगामी दिसंबर में हो सकते हैं। दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल नजीब जंग बीते दिनों में सभी दलों के साथ बैठक कर सरकार बनाने के प्रयास कर चुके हैं। हालांकि, कोई भी दल अल्‍पमत या गठबंधन सरकार बनाने का इच्‍छुक नहीं है। विधानसभा भंग हो चुकी है।

उधर, दिल्‍ली चुनावों को लेकर टीम राहुल के लिए आठ नेताओं को चुना गया है, लेकिन उसमें दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का नाम नहीं है। कांग्रेस नेताओं की ओर से उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने की स्थिति पर असमंजस बरकरार है।

शीला ने किया इंकार

हालांकि, दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी नेतृत्‍व आगे की रणनीति तय करेगा। ऐसे में कांग्रेस की ओर से मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस बारे में तस्‍वीर अभी साफ नहीं है। कांग्रेस के पास मोदी जैसा कोई करिश्‍माई नेता नहीं है, जो बड़ा उलट फेर कर सके।

टीम में शामिल हैं ये नेता

पूर्वांचल के वोटों का ध्‍यान रखते हुए राहुल की टीम में महाबल मिश्र को जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में अरविंदर सिंह लवली, हारून युसूफ, जेपी अग्रवाल, जगदीश टाइटलर, सज्‍जन कुमार, अजय माकन और जयकिशन शामिल हैं।

आप ने की भाजपा से तुलना

आम आदमी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने 49 दिनों के कार्यकाल की तुलना मोदी के 149 दिनों की सरकार से तुलना करते हुए अपने कार्यकाल को बेहतर बताया। आप ने इसके पोस्‍टर दिल्‍ली में जगह-जगह लगाए हैं। आप दिल्‍ली में केजरीवाल बनाम भाजपा के जगदीश मुखी का प्रपोगंडा फैला रही है। हालांकि, भाजपा ने अभी मुख्‍यमंत्री पद का कोई उम्‍मीदवार घोषित नहीं किया है।