नई दिल्ली: वाघा बॉर्डर पर खून की होली खेलनेवाले आतंकी एहसानुल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कहा है कि कश्मीर और गुजरात का बदला लेंगे। वाघा बॉर्डर पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान जामत अहरार के प्रवक्ता एहसानुल्लाह ने ट्वीट कर धमकी दी है कि गुजरात और कश्मीर में हिंसा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बदला लिया जाएगा।
एक अखबार के मुताबिक पिछले एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री मोदी को दो बार इसके बारे में बताया गया है। खुफिया एजेंसियों ने इन जिहादी संगठनों की गतिविधियों को अपने रडार पर लेकर अपने सूचना तंत्र किया है । गौरतलब है कि वाघा बॉर्डर पर हुए हमले में पाक के 60 से ज्यादा लोगों को मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे। पाक में खून की होली खेलने के बाद अब एहसानुल्लाह ने भारत में भी हमले की धमकी दी है।
एहसान ने कहा है कि यह वाघा बार्डर हमला पाकिस्तान और भारत, दोनों की हुकूमतों को संदेश देने के लिए था। एहसान ने कहा कि यह फिदायीन हमला हाफिज हनीफुल्लाह नाम के शख्स ने किया है। गौरतलब है कि जमात एहरार के अलावा जनदुल्लाह और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मेहर मेहसूद ग्रुप ने भी इस हमले की जिम्मेदारी ली है।