एटा: सियासत के खिलाड़ियों पर अब ‘वांटेड’ का ठप्पा लगने लगा है। गैंगस्टर अधिनियम के मामले में वांछित उत्तर प्रदेश के फरार पूर्व दुग्ध विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव पर आज पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने यहां बताया कि थाना अलीगंज में वर्ष 2012 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित यादव पिछले काफी समय से फरार हैं और उन पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है।
मालूम हो कि प्रदेश की पिछली मायावती सरकार में दुग्ध विकास एवं पशुधन मंत्री रहे यादव पर कई मामले दर्ज हैं। मंत्री रहते हुए कथित रूप से अपने बेटे की फर्म को एटा में कई अस्पतालों के निर्माण का ठेका दिलवाने के मामले में लोकायुक्त ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि यादव पर एटा के जैथरा में जून 2011 में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में भी आरोप लगे थे। समाजवाद के गढ़ के करीब चल रही इस नाटकीय कड़ी को लेकर राज्य सरकार ने चुप्पी साध ली है।