पुराने तरीके से ही तय होंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र

Uncategorized

bord examफर्रुखाबाद: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड 2015 की परीक्षा के लिए ऑन लाइन परीक्षा केंद्र बनाने से अपने पैर खींच लिए है| अब सभी परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण पुराने तरीके से ही होगा| बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा| इस समिति की मंजूरी मिलने के साथ ही तय सभी परीक्षा केन्द्रों को ऑन लाइन कर दिया जाएगा| जिसके बाद किसी तरह के संसोधन की गुंजाइश नहीं बचेगी|

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों के ऑन लाइन पंजीकरण के बाद प्रदेश सरकार की मंशा थी कि 2015 की परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण में भी यही तरीका अपनाया जाए| लेकिन कई तरह की दिक्कतों के चलते शासन ने ऐसा करने से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए पुरानी व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है| परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ही करेगी| समिति से मंजूरी मिलने के बाद तय सभी परीक्षा केन्द्रों को लाक कर दिया जाएगा| जिसके बाद किसी भी तरह के दबाब के चलते परीक्षा केन्द्रों में संसोधन किए जाने की गुंजाइश नहीं बचेगी| शासन के इस फैसले पर नक़ल माफिया और निजी स्कूलों के संचालक अपनी नजर लगाए हुए थे| इस फैसले से ऐसे सभी लोगों ने राहत की साँस ली है| नक़ल माफिया एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं और जोड़तोड़ कर अपने मन माफिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनवाने की जुगत लगा रहे हैं|