व्यंग- प्रधानमंत्री जी सफाई के लिए गाव में 20 लाख रुपये जरा जल्दी भेजना, कार्यकाल खत्म होने को है..

Uncategorized

Editorफर्रुखाबाद: 2 अक्टूबर पर ज्यो ही दिल्ली से खबर मिली कि गडकरी जी ने गाव को स्वच्छ करने के लिए 20 लाख रुपये देने का एलान कर दिया है| खबर जे इन आई पर कुछ ही मिनटों के बाद प्रसारित हो गयी और गाव गाव मोबाइल के माध्यम से पहुंच गयी| समाजवादी पेंशन की पात्रता और अपात्रता में उलझे प्रधानजी के चेहरों पर वाणिज्यिक मुस्कान फ़ैल गयी| घंटे भर में ही कई फोन दफ्तर में बज गए| भाई साहब कब तक रिलीज़ हो रही है ये धनराशि| कमाल है गाव में 8 साल पहले मायावती की सरकार में जो सफाई कर्मी नियुक्त हुए थे उनके सफाई न करने के एवज में वसूले जा रहे वेतन से प्रधान जी काम नहीं चल रहा था| उधेड़ बन में थे कि दिवाली पर स्कार्पियो का स्पोर्टी वर्जन कैसे ले? कुटेशन तो आ गया था मगर बीच में समाजवादी पेंशन ने ऐसा उलझा रखा है कि कोई जुगाड़ ही नहीं लग पा रही| ऐसे में दिल्ली से आने वाला 20 लाख देख प्रधान जी ने नया प्लान शुरू कर दिया|

उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायतो के गठन का कार्यकाल पूरा होने वाला है| खीच खाच के एक साल बचा है प्रधानी करने का| इस साल लोकसभा चुनावो में एक प्रत्याशी ने दबाब बनाकर खूब खर्च करा दिया| कभी भीड़ ले जाओ तो कभी रेली के लिए गाडी और डीजल दो| और और तो और पार्टी के लिए सदस्यता अभियान की रसीदें कटवाओ| अब मुआ अपने पैसे देकर तो कोई पार्टी का सदस्य बनता नहीं| ऊपर से जिलाध्यक्ष हर हफ्ते प्रधानो और कोटेदारों की ही मुसके कस देते है| जैसे तैसे पार्टी का सदस्यता अभियान निपटा पाया तो कई अफसर गाव में कूद पड़े| पुरानी फाइल लेकर| किसी के बगल में इंदिरा आवास की दबी थी तो किसी के बगल में पारिवारिक लाभ योजना और पेंशनों की| अच्छी प्रधानी है| एक मुसीबत निपटा पाते है तो दूसरी आ पड़ती है| इस बीच केंद्र में मोदी सरकार से अच्छी खबर आ गयी है| बीस लाख मिलेंगे| कब तक मिलेंगे इसके लिए केंद्र से यूपी के प्रधानो की गुहार है| पैसा जरा जल्दी भेज देना, हो सके तो एकमुश्त क़िस्त ही भेज देना| पता नहीं अगली प्रधानी मिले न मिले| सफाई जितनी जल्दी हो जाएगी (पंचायत के बैंक खातों की) उतनी ही जल्दी अपना काम भी निपटा लेंगे| बेटा स्कार्पियो के नए स्पोर्टी माडल लेने के लिए जिद मचाये है…