फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों पूर्व जान की बाजी लगा कर गायो की रक्षा करने वाले सिपाहियों को हिन्दू महासभा ने सम्मानित किया| उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट किये गये|
शहर क्षेत्र के सेठ गली स्थित कार्यालय पर हिन्दू महासभा ने पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया| इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम ने कहा कि शास्त्री जी के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए| जिन्होंने राजनीति को जीवन यापन का साधन नही वल्कि समाज सेवा का माध्यम बनाया|
संगठन ने कुछ दिनों पूर्व चोरो की गोली का सामना करते हुए कई गायो की रक्षा अपनी जान की बाजी लगाकर की थी| शहर कोतवली के तीनो जबाज सिपाहियों भानू मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, सुरेश चतुर्वेदी को पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया|
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भी शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला| इस दौरान जिला युवा अध्यक्ष रामजी मिश्रा, श्याम शाक्य, मुन्ना वर्मा, विशाल, प्रेम पाल, बलराम, आकाश, सोनू गुप्ता, कमल वर्मा, दीपक शर्मा, मुस्कान किन्नर,राकेश बाथम, राम किशन आदि मौजूद रहे|