नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई अब 10 अक्टूबर को होगी। एलजी ने सुप्रीम कोर्ट से 4 हफ्ते का वक्त मांगा है और कहा है कि वो राष्ट्रपति के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने दलील दी कि अभी इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेजी गई सिफारिश पर कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह अभी इस बारे में कोई समय सीमा नहीं दे सकते हैं कि राष्ट्रपति की तरफ से जवाब आने में कितना समय और लगेगा, लिहाजा उन्हें एक माह की मोहलत दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दलील को मानते हुए सुनवाई को टाल दिया। अब इस मामले में दस अक्टूबर को सुनवाई होगी।