फर्रुखाबाद : शहर के चर्चित सर्राफा हरिश्चंद्र वर्मा के तकरीवन 4.70 लाख के जेबर हडपने के आरोपी बलबंत को कोतवली पुलिस ने कानपुर से दबोच लिया| गंगानगर कालोनी निवासी रिक्की गुप्ता एवं कानपुर नगर के मोहल्ला बंगाली मोहाल निवासी बलवंत सिंह व उनके बहनोई इन्द्र वर्मा के विरूद्ध धोखा धड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना कादरीगेट चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार यादव कर रहे थे|
विदित है की शहर के मोहल्ला सुनार गली नाला मछरट्टा निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की सर्राफ बाजार में दुकान है। उन्होंने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी दुकान पर ब्रोकर मोहल्ला गंगानगर निवासी रिंकी गुप्ता और कानपुर के मोहल्ला बंगाली मोहाल निवासी बलवंत सिंह काम करते थे। वह लाखों रुपये का माल बिक्री के लिए दोनों युवकों के हाथ से दूसरे शहरों में भेजते थे। 24 अगस्त को रिंकी व बलवंत सिंह को चार लाख 70 हजार रुपये कीमत की चांदी देकर गोला गोकरन नाथ बिक्री के लिए भेजा था। तभी से दोनों युवक गायब हैं।
बीती रात ममाले के विवेचक ब्रजेश कुमार यादव ने बलबंत को कानपुर उसके घर से दबोच लिया|