फर्रुखाबाद: कानपुर जोन के आईजी ब्रजभूषण शर्मा ने आज यहाँ दो टूक कहा कि अब फर्जीफिकेशन किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा| निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी|
आईजी श्री शर्मा ने निरीक्षण भवन में पत्रकारों को बताया कि कानपुर में फर्जी व्यक्ति की गिरफ्तारी करने वाले दरोगा को सस्पेंड किया गया तथा निर्दोष व्यक्ति को जमानत पर छुड़वाया| उन्होंने कहा कि अब पुलिस को हर हालत में शासन की मंशा को पूरा करना होगा| सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होकर तय समय पर उसकी निष्पक्ष जांच हो| आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पैरवी करके उन्हें सजा दिलाई जाए|
श्री शर्मा ने स्वीकार किया किया ठोस पैरवी न होने के कारण आपेक्षित अपराधियों को सजा नहीं मिल पा रही है| अब थानाध्यक्षों को पहरोंकारों पर निर्भर न होकर संगीन मुकद्दमों की स्वयं पैरवी करनी होगी| माफियाओं को चिन्हित कर पुलिस उनके अवैध कारोवार को ध्वस्त कर जड़ से खत्म करेगी| महिलाओं व दलित वर्ग के लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो| युवा पीढी को बर्वाद करने वाला जुआं व सट्टा व्यवसाय को हर हालत में बंद कराया जाएगा|
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा तभी पूरी होगी जब कोई भी पीड़ित व्यक्ति विना संकोच थाने में जाए और उसे तुरंत ही न्याय मिले| आईजी ने जिलाधिकारी मिस्तिनी एस, पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन, सीडीओ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, एडीएम सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर, एसडीएम सदर अनिल धींगरा के साथ क़ानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की| इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया आदि सीओ मौजूद रहे|
आईजी श्री शर्मा ने पुलिस लाइन के सभागार में थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए|