फर्रुखाबाद:( कंपिल) कस्बा स्थित कब्रिस्तान की जमीन से नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद में नगर पंचायत कम्पिल चेयरमैन व 13 सभासदों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
बीते दिनों एसडीएम प्रहलाद सिंह , सीओ एके रावत व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कंपिल कब्रिस्तान के बाहर रखे खोखों व अस्थायी दुकानों का अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। नगर पंचायत द्वारा कब्रिस्तान पर बाउंड्रीवाल बनाने का प्रस्ताव है। अतिक्रमण हटने से विस्थापित दुकानदारों ने नगर पंचायत की कार्रवाई पर विरोध व्यक्त किया। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कंपिल पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव व सभासद सामीर खा, उमेश शाक्य, रामबाबू शाक्य, खुशीराम बाथम, जीसुखलाल बाथम, विजय शुक्ला, बबलू यादव, संजू कठेरिया, अशोक कठेरिया, नासिर खा, सूरजपाल बाल्मीक, सुभाष माथुर, राजकुमार राजपूत के विरुद्ध शातिभंग की आशंका में धारा 107-116 में कार्रवाई कर दी।
नोटिस मिलने पर राजकुमार राजपूत सहित आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने एसडीएम को दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य एसडीएम व अन्य अफसरों के द्वारा ही कराया गया है। अतिक्रमण हटाने में सभासदों की कोई भूमिका नहीं है, न ही वह अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद थे। ऐसे में सभासदों पर शांतिभंग की कार्रवाई निराधार है, जिसे निरस्त किया जाए। एसडीएम प्रहलाद ¨सह ने सभासदों के पत्र पर टिप्पणी अंकित कर कहा कि कार्रवाई निराधार नहीं है, यानी व्यवस्था के दृष्टिगत है, अत: मुचलका एवं जमानत दाखिल करें।