राठौर साहू समाज के 250 मेधावी छात्र सम्मानित

Uncategorized

rathur sahu amaajफर्रुखाबाद: जिला राठौर साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन में मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया| समाहरोह में आये वक्ताओ ने समाज को संगठित करने व समाज के युवाओ की शिक्षा पर बल दिया|
शहर के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला कोषाध्यक्ष रामौतार ने कहा की सभी मेधावी छात्रों को पढाई में रूचि लेकर प्रशासनिक सेवाओ में जाने का प्रयास करना चाहिए| जिला महामंत्री रामसिंह राठौर ने कहा की समाज को संगठित होने की जरूरत है| समाज अपने देख के भविष्य की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे| मनोज राठौर एडवोकेट ने कहा की समाज को अग्रसारित करने की जरूरत है|
विशिष्ठ अतिथि अजय पाल राठौर ने कहा की राजनीति में सफलता के लिए समाज को शिक्षित होकर आगे बढना चाहिए| कंचन राठौर ने कहा की नारी शक्ति को संगठित करने की आवश्यकता है| गुजरात के राजेश राठौर ने मेधावी छात्र-छात्राओ को अपनी तरफ से सम्मनित किया| वह कानपुर से आये संतोष राठौर ने 20 टापर छात्रों को विशेष पुरुस्कार प्रदान किये|
इस दौरान मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह राठौर ने भी विचार व्यक्त किये| कुल मिला कर 250 छात्र -छात्राओ को सम्मनित किया गया|