4 लुटेरे बंदी: सूमो, बाइक 1.80 लाख व 4 तमंचे बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसओजी टीम ने मुठभेंड के दौरान उन चार अंतर जनपदीय गिरोह के लुटेरों को गिरफ्तार किया है|

जिन्होंने बीते दिनों पिस्टल की नोक पर दिन दहाड़े लाखों रुपये लूट लिए थे| लुटेरों के पास १.८० लाख रुपये, लाल रंग की टाटा सूमो जिसका नंबर यूपी ८४ बी / ५७५८, सीबीजेड मोटर साइकिल, ४ तमंचे, कारतूस व ४ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि पकडे गए लुटेरों में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम बिहार निवासी स्वर्गीय भगवत सिंह परिहार का पुत्र विकास उर्फ़ भोले, पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना घिरोर के ग्राम बादशाह पुर निवासी उदयवीर सिंह तोमर का पुत्र धीरू उर्फ़ धीरज, थाना कुर्रा के ग्राम पिपौर तथा हाल करहल रोड मैनपुरी निवासी शिवनाथ सिंह चौहान का पुत्र राजेश उर्फ़ राजेन्द्र उर्फ़ गुड्डू, इटावा थाना बढपुरा के ग्राम कमित निवासी राजबहादुर वैश्य का पुत्र भूपेन्द्र शामिल हैं|

लुटेरों ने ५० हजार की एक गड्डी गायब कर दी थी| लूट के बकाया १ लाख ७० हजार रुपये तथा लूट में प्रयोग की गई पिस्टल के अलावा लूटी गई एक अन्य टाटा सूमो लुटेरे गुड्डू के पिता के पास है| लुटेरों ने ३ जनवरी को थाना बिधूना क्षेत्र में ४.५० लाख रुपये की लूट, १६ दिसंबर को कम्पिल थाना क्षेत्र में सिपाही के साथ की गई लूट की घटना का इकबाल किया है| लुटेरों को रिमांड पर लेकर लुटे गये रुपये, पिस्टल व वाहन बरामद किये जायेंगें|

उन्होंने एसओजी टीम व सहयोग करने वाले एसओ नवाबगंज के कार्यों की सराहना करते हुए ५ हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की तथा आईजी से और इनाम दिलाने का वायदा किया|

मालूम हो कि ५ जनवरी को लुटेरे स्टेट बैंक से ही सातनपुर निवासी सुअर व्यापारी विजय व रजनीश के पीछे बाइक से लग गए थे| उनके दरवाजे पर पिस्टल से दो फायर करके ३.६० लाख रुपये की नगदी का थैला लूट ले गए थे|