फर्रुखाबाद: भाजपा नेता पर छेड़छाड का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को हलफनामा सौप कर कहा है की उसके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या छेड़छाड नही की गयी बल्कि उसके भाई ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी है|
बीते 28 अगस्त को जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छंगे निवासी भूदेव राजपूत ने थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा था की उसकी बहन के साथ शैलेन्द्र राजपूत ने छेड़छाड की है| पुलिस ने तहरीर के आधार पर भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर जाँच भी शुरू कर दी थी| लेकिन पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को जो हलफनामा सौपा है उसने सभी के होश उड़ा दिये है|
युवती ने हलफनामे में कहा है की उसकी उम्र 21 वर्ष है वह पढ़ी लिखी भी है| 28 अगस्त को वह अपने भाई के साथ अपने मामा के घर जा रही थी जब वह क़स्बा जहानगंज में पंहुची तो वंहा शैलेन्द्र राजपूत मिल गये और उन्होंने मेरे भाई से मोबाइल का तगादा किया लेकिन भाई ने मोबाइल नही दिया| जिस पर दोनों में गर्म लहजे में बात हुई जिसके बाद युवती घर वापस आ गयी|
युवती के अनुसार शैलेन्द्र ने मारपीट व छेड़छाड़ नही की| युवती ने मुकदमा खत्म करने की बात हलफनामे में की है|