नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह देश की जनता की सभी आकांक्षाएं पूरी करेंगे। मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पार्टी की पहली राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही।
मोदी ने बिजली और पानी संरक्षण जैसे काम को उदाहरण के रूप में पेश किया। मोदी के मुताबिक इससे पार्टी की जड़ें गहरी तो होंगी ही साथ ही देश की सेवा भी होगी। मोदी ने कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के कामकाज का हिसाब मांगे जाने की आलोचना की। मोदी ने कहा कि जो लोग 60 साल में कुछ नहीं कर पाए वो हमसे 60 दिनों का हिसाब मांगते हैं।
मोदी ने कहा कि मानदंड कितने ही कठोर क्यों न हो, उनकी सरकार इसे चुनौती की तरह लेती है और हर कसौटी पर खरा उतरने को प्रतिबद्ध है। मोदी ने हर घर में शौचालय बनाने की बात कर अपने स्वच्छता अभियान को और बल दिया। और खुद पर भेदभाव के आरोप को खारिज करते हुए सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय सिद्धांत की वकालत की।
दिल्ली के गली-मोहल्ले से परिचित नहीं था
मोदी ने कहा कि उन्हें न तो संसद के भूगोल और न ही दिल्ली की सड़कों की जानकारी थी। मोदी ने कहा कि मैं न तो संसद का भूगोल जानता था और न ही दिल्ली के गली-मोहल्लों से परिचित था। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग सोचते थे कि यह दिल्ली में क्या करेगा। मैं भी यही सोचता था।
हर साल किसी सामाजिक मुद्दे को समर्पित करें
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को हर साल किसी एक सामाजिक कार्य के लिए प्रोत्साहित कर अपनी अलग पहचान बना सकती है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मोदी ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि हर साल समाज कल्याण से जुड़े किसी मुद्दे को समर्पित किया जा सकता है और राजनीतिक मुद्दे तक ही बंधे रहने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक साल सामाजिक मुद्दे से जुड़ा कार्यक्रम तय करना चाहिए। मोदी ने कहा कि उदाहरण के लिए एक साल ऊर्जा बचत, तो दूसरा साल गांवों में शौचालय के निर्माण में दिया जाना चाहिए।
अमित शाह मैन ऑफ द मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में उतरी चुनावी टीम का कप्तान और अमित शाह को मैन ऑफ द मैच करार दिया। मोदी ने कहा कि लोकसभा में जीत का श्रेय अमित शाह को है। सही मायने में अमित शाह इस लोकसभा चुनाव में मैन ऑफ द मैच रहे। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]