फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : नगर मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को फतेहगढ़ मिलेट्री चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर छापा मारकर घटतौली पाये जाने पर बिक्री सीज कर दी। चौराहे के ही निकट स्थित एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी जांच की गई।
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान के आदेश पर शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी ने बांट-माप निरीक्षक अजय कुमार द्विवेदी के साथ फतेहगढ़ चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप एलायड ट्रेडर्स पर छापा मारा। पंप पर तीन बार पांच-पांच लीटर पेट्रोल की माप करायी। हर बार में लगभग 70 मिली लीटर पेट्रोल कम पाया गया। मशीन संख्या पी 415 ई 099 के टोटलाइजर में 785595 रीडिंग पायी गयी। नगर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण पुस्तिका में मशीन से बिक्री सीज करते हुए वैधानिक कार्रवाई के बिना मशीन को चालू न करने के निर्देश दिय ।
इसके बाद उन्होंने चौराहे के निकट स्थित कुमार फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा। यहां भी तीन बार 5-5 लीटर पेट्रोल की माप की गयी। तीनों बार माप सही निकलने पर क्लीन चिट दे दी गयी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बांट-माप निरीक्षक द्वारा शहर में पेट्रोल पंपों पर छापेमारी जारी रखी जायेगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]