दिन के दिन ही निकाले प्रमाणपत्रों के प्रिंटआउट: जिलाधिकारी

Uncategorized

dmफर्रुखाबाद: डीएम नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने गुरूवार दोपहर तहसील सदर का निरिक्षण किया| जिसमे उन्होंने राजस्व विभाग में लापरवाही के चलते लेखपाल रामदास बौद्ध को हटा दिया है| वही कई अनिमिताओ में एसडीएम व तहसीलदार की भी क्लास लगा दी|
जिलाधिकारी ने तहसील के रिकार्ड रूम चकबंदी विभाग, न्यायालय विभाग का निरिक्षण किया जिसमे उन्होंने रिकार्ड रूम में मुख्य दरवाजे के पास कक्ष के अन्दर एक डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिये| डिस्प्ले में सभी 512 ग्रामो की सूची लगाने के निर्देश तहसीलदार सदर पीसी श्रीवास्तव को दिये| dm 6श्री चौहान ने रिकार्ड रूम की फाइलो पर धूल देख नाराजगी जताई और कहा की सारे बस्ते खोलकर सभी को नियमित ठंग से रखे| इस दौरान उन्होंने एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी व तहसीलदार सदर पीसी श्रीवास्तव को जमकर फटकारा और कहा की बे खुद तहसील के सभी कक्षों का निरिक्षण समय समय पर करे जिससे कोई कमी ना रह पाये|
वही श्री चौहान ने राजस्व विभाग को देखा और अभिलेख चेक किये इस दौरान मौके पर मौजूद लेखपाल रामदास को शुल्क फार्म ना भरबाने व बिना फार्म के भरे खतौनी देने के मामले में हटा दिया| तथा अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिये की आय,जाति व मूल निवास बनने के लिए आये आवेदनों को दिन के दिन ही निकल कर लेखपाल को दे ताकि वह मौके पर जाकर सत्यापन करे और जनता को समय पर उसके प्रमाण पत्र मिल सके|
उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिये की तहसील में पुराने व बेकार अभिलेखों को जला दिया जाये ताकि साफ सफाई भी बनी रहे| तहसीलदार के द्वारा हैवतपुर गढिया निवासी उपदेश वर्मा के एक निवेदन पत्र पर अधिकार ना होने के बाद भी हस्ताक्षर करने के मामले में जिलाधिकारी ने उनकी क्लास लगा दी और मौके पर मौजूद एसडीएम सहित दोनों अधिकारियो को जानकारी जुटाने को कहा|
श्री चौहान इसके बाद बढ़पुर ब्लाक में पंहुचे जिससे कर्मचारियों व अधिकारियो में हडकंप मच गया| लेकिन डीएम गाडी के अन्दर से ही ब्लाक अधिकारियो ए बात कर बापस लौट गये|