फर्रुखाबाद: शायद कभी कभी ही ये देखने को मिलता है जब झूठे आरोप में दूसरो को फ़साने वाले खुद अपने बनाये जाल मे फास जाते है| किसी की इज्जत उतारने में जो लोग बिलकुल भी संकोच नहीं करते उनके लिए बुरी खबर है| अदालत ने एक ऐसी महिला को तलब किया है जिसने पहले सामूहिक दुष्कर्म का आरोप का मुकदमा लिखाने के बाद मुकदमा न लड़ने का प्रार्थना पत्र दे दिया|
हरदोई थाना लोनार के गांव दुलारपुर निवासी दलित महिला ने कायमगंज के मोहल्ला चिलांका निवासी तंबाकू गोदाम संचालक दिनेश उर्फ छंगे, कर्मचारी तेज सिंह, अजय, दिवारीलाल, कमलेश व रवींद्र के खिलाफ 8 अक्टूबर 2013 को कायमगंज कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने मुकदमा न लड़ने का प्रार्थनापत्र दे दिया। इसके आधार पर विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। सीओ के प्रार्थनापत्र पर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में सीजेएम ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर 26 अगस्त को न्यायालय में पेश होने के आदेश दिये।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]