फर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने गये व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को डीएम ने शालीनता का पाठ पढ़ाया| जिसके बाद उनका ज्ञापन लिया और कार्यवाही का आश्वासन दिया है| कहासुनी जिलाधिकारी के चेंबर में घुसने को लेकर हो गयी|
व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में तकरीवन आधा सैकड़ा व्यापारी जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान को अपनी समस्यायों से सम्बन्धित ज्ञापन देने पंहुचे| व्यापारियों ने डीएम के कार्यालय के सामने खड़े होकर नारेवाजी शुरू कर दी| इसके बाद बड़ी बड़ी संख्या में व्यापारी डीएम के कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगे| यह देखकर जिलाधिकारी विफर गये जिस पर व्यापार मंडल व जिलाधिकारी के बीच कहासुनी हो गयी| जिलाधिकारी ने कहा की सभी नही वल्कि कुछ लोग अन्दर आ कर बातचीत करे जिससे समस्या ना आये| लेकिन इस पर व्यापारी राजी नही हुए| जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा(बाबी)ब व ददुआ के साथ जिलाधिकारी से काफी देर कहा सुनी हुई| जिसके बाद जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है\
अरुण प्रकाश तिवारी( ददुआ) ने बताया है की उन्होंने बिजली व्यवस्था, अतिक्रमण को सत्यापन कर तोड़ने व विमार्ट के रविवार को खुलने व छोटे दुकानदार की दुकाने बंद कराने की शिकायत जिलाधिकारी से की है| इस दौरान डॉ दिनेश अग्निहोत्री, इकलाख खान के आलावा कायमगंज, कमालगंज, मोहम्दाबाद आदि जगहों के व्यापारी मौजूद रहे|