गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए दूसरी काउंसलिंग 23-24 को –

Uncategorized

teacher jobलखनऊ: उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 20 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी करते हुए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को हुई थी। उसमें मात्र 8500 अभ्यर्थी ही शामिल हुए जबकि मेरिट जारी करते हुए आरक्षणवार, जातिवार और विषयवार तीन गुना तथा विशेष आरक्षण वाले पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। पर्याप्त संख्या में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों के न आने पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे चरण की काउंसलिंग की अनुमति शासन से मांगी थी। इसी आधार पर यह अनुमति दी गई है।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग की अनुमति परिषद के अनुरोध पर दी जा रही है। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को भी दी जाएगी ताकि वे समय से डायटों पर काउंसलिंग के लिए पहुंच सकें।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]