11 बीघा जमीन का मामला फिर गहराया, डीएम से जबाबी शिकायत

Uncategorized

ngrpalikaफर्रुखाबाद: बीते कई माह से 11 बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है| आज हुए तहसील दिवस में मोहल्ले के लोगो व जमीन के खरीददार ने जिलाधिकारी से अपना अपना दाब पेश किया है|ngrpalika.jpg 3 लेकिन प्रश्न इस बात का उठता है की जब खरीददार के पास नगरपालिका के माध्यम से दिया गया पत्र है जिसमे यह साफ़ लिखा है की जमीन संजय गुप्ता की है तो फिर अचानक उसने अपना बोर्ड लगा कर कब्ज़ा क्यों दिखा दिया|
संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है की 2011 में उन्होंने यह प्लाट क्रय किया था लेकिन पिछले दो सालो से नगर पालिका ने अपना चेतावनी बोर्ड जमीन पर लगा दिया| जो नगरपालिका परिषद के ही अधिशासी अधिकारी ने पांच जुलाई को हटा दिया गया था| लेकिन बीते दिन नगरपालिका ने अपना बोर्ड फिर से लगा दिया|
वही मोहल्ले के ही दुसरे पक्ष के लोगो ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है की भू-माफिया व थाना पुलिस से सांठ गांठ करके करोड़ो रुपये की सरकारी जमींन हडपना चाहते है| नागरिको ने आरोप लगाया की संजय गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी सेनापति ने फर्जी तरीके से जमीन को अपने नाम लिखा लिया है| नागरिको ने आरोप लगाया की वर्ष 2011 में तत्कालीन तहसीलदार इस्लाम मुहम्मद के माध्यम से जमीन पर अबैध तरीके से कब्ज़ा कराने की कोशिश की थी जिसके विरोध में लोगो ने 3 मई 2011 को तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया गया था| जिसके बाद उस जमीन को होली की जमीन माना गया|
फ़िलहाल जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने जाँच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है|