प्रताड़ना व उपेक्षा ने वैश्य समाज को कमजोर किया: सुमन्त गुप्ता

Uncategorized

SUMANT GUPTAफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने कहा की प्रताड़ना और अपेक्षा के चलते वैश्य समाज कमजोर हो गया है| जिससे समाज का एक बढ़ा हिस्सा पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग का जीवन जीने को मजबूर है|
शहर के तिकोना सब्जी मंडी निवासी शिवम् गुप्ता के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री गुप्ता ने कहा की उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज की आबादी 18 प्रतिशत है| वही दान देने में वैश्य समाज अग्रणी है इस लिए हम अगड़े माने जाते है| उन्होंने कहा की समाजिक, आर्थिक और सामाजिक व शैक्षिक रूप से वैश्य समाज की बड़ी आबादी पिछड़ी पांति का जीवन यापन कर रही है| इस लिए हम पिछड़े व अतिपिछडे वर्ग की श्रेणी में है| वही दूरदर्शिता के आभाव में वैश्य समाज का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक व शिक्षा की दिशा में पिछड़ा है| वही प्रताड़ना व उपेक्षा से समाज कमजोर हो जगया है|
उन्होंने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा की प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है अपराधी खुले घूम रहे है| व्यापारी के अन्दर भय व्याप्त है| उन्होंने मांग की है की जिलो में पुलिस विभाग में व्यापारी सुरक्षा सेल लगाया जाना चाहिए जिससे व्यापारी की मुसीबत के समय तुरंत पुलिस सुरक्षा मिल सके|
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे|