ग्रामीण विकास: पुरानी अव्वल ईंटे प्रधान के घर में, सेम ईंट से बना दिया गलियारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शमसाबाद ब्लाक के गाव सादिक पुर माजरा शुकुरुल्ला पुर मे 8 माह से लटके खडंजे का दो दिन पूर्व बनबाने का कार्य शुरू हुआ थक| जिसमे सेम ईट बिछाई जा रही थी| ग्रामीणो की शिकायत पर बीडीओ ने जाँच के बाद खड़ंजा उखाड़कर सही कार्य करने के निर्देश दिए है| ग्रामीणो का आरोप है कि प्रधान जी ने पुराना खडन्जा उखड़वाकर हजम कर लिया है|
Sadikpur farrukhabad
सादिकपुर में घटिया निर्माण कर विरोध कर वी डी ओ विमला देवी से शिकायत की गयी थी| जाँच करने पहुंची बी डी ओ ने सेम ईट देख कर मजदूरों को हडकाया तथा फ़ोन पर सचिव को हडकाते हुये इस ईट को उखड़वाकर सही ईट से निर्माण करने के निर्देश दिये| सचिव मूल चन्द्र ने बताया इसका खडंजा मरम्मत हेतु उखाड़ा गया था जिसकी पुरानी ईटें ग्रामीणों ने गायव कर दी सेम ईट प्रधान ने कुछ बिछ्बाई है जिसे उखाड़कर सही ईट बिछ्बा दिया जायेगा| वहीँ ग्रामीणों का आरोप है की पुरानी ईट प्रधान ने ट्रेक्टर से उठबा ले गये हैं बी.डी.ओ.बिमला देवी ने बताया की राज्य वित्त आयोग से खडंजे का निर्माण कराया जा रहा है जो मानक में नहीं मिला| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]