वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्ज होगा प्रीति का बयान

Uncategorized

zpt_630मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और नेस वाडिया विवाद मामले में प्रीति जिंटा का बयान आज दर्ज किया जा सकता है। सूत्रों के मतुाबिक वानखेड़े स्टेडियम में प्रीति का बयान दर्ज होगा। प्रीति रविवार को ही अमेरिका से भारत लौटी हैं।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों से पुछताछ की है। जिसमें बीसीसीआई के सेक्रेटरी संजय पटेल और आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन भी शामिल हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले मामले से जुड़े सभी लोगों से पुछताछ कर लेना चाहती है। पुलिस वानखेड़े स्टेडियम जाकर मौका-ए-वारदात का पंचनामा भी करना चाहती है। ताकि मामले की सच्चाई जानी जा सके।
गौरतलब है कि ऐसा माना जा रहा था कि प्रीति सोमवार को पुलिस में अपना बयान दर्ज कराएंगी। लेकिन कल प्रीति का बयान दर्ज नहीं हो सका था। प्रीति ने 12 जून की रात पुलिस में नेस वाडिया के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रीति और नेस एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं यहां तक कि दोनों के काफी गहरे रिश्ते भी रहे हैं। दोनों की शादी तक होने वाली थी, लेकिन 2009 में किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों के बीच कारोबारी रिश्ता कायम रहा।