फर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के लोहिया ग्राम सुंदरपुर कटरी के निरीक्षण में जनता की शिकायत पर गाव में नियुक्त तीनो सफाई कर्मियों को बर्खास्त करने के आदेश कर दिए| वहीँ गाव में बन रही सीसी गलियो की गुणवत्ता ख़राब होने पर आरईइस के जेई को मानक के अनुसार गलियां बनबाने के निर्देश दिए| गाव में लगे स्वास्थ्य शिविर की सराहना की|
प्रदेश सरकार की योजना लोहिया ग्राम में गाव को संतृप्त कराने में अधिकारियो के पसीने छूट रहे है| लाख कोशिशो के बाबजूद गाव की हालत बहुत अच्छी नहीं हो पा रही है| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने राजेपुर ब्लाक में कटरी सुंदरपुर में सोमवार को दौरा किया| गाव वालो से पूछताछ में पता चला कि गाव में तीन सफाई कर्मी नियुक्त है मगर कभी भी कोई सफाई करने नहीं आता| इस पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी अनीता, सुनीता और मनोज बाथम को बर्खास्त करने के आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए| गाव के नोडल अधिकारी ए आर कोआपरेटिव को रात में रूककर गाव में विकास कार्य कराने के निर्देश भी दिए|
गाव में सात सोलर लाइट लगायी गयी है जिसमे से एक की बैटरी गायब बताई गयी| जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को आदेश दिया कि ग्राम समाज की सम्पत्ति प्रधान के हवाले होती है इसे प्रधान से कहकर लगवाये| लोहिया आवास के लिए प्रति आवास 1,85,000 रुपये स्वीकृत हुए है फिर भी प्लास्टर और फर्श न बने तो इसकी वसूली की जाएगी|
गाव में डॉ पुनीत पाण्डेय ने स्वास्थ्य शिविर लगवाया था जिसमे 125 लोगो ने अपना स्वष्टया परीक्षण कराया और बीमार लोगो को दवाई वितरित की गयी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]