प्रवेश पत्र ना आने से आधे से अधिक परीक्षार्थी नही दे सके एनटीटी परीक्षा

Uncategorized

nttफर्रुखाबाद: नर्सरी टीचर ट्रेनिग की परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने से महरूम रहे| परीक्षा 25 जून तक चलेगी| कई ने तो परीक्षा में शामिल होने से भी तौबा कर ली|
आल इंडिया इंस्टिट्यूट न्यू देहली के माध्यम से जनपद के एनएकेपी डिग्री कालेज में एनटीटी की परीक्षा करायी गयी जिसमे कुल 15 परीक्षार्थीयो ने ही हिस्सा लिया| सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक चली परीक्षा में प्रथम दिन नैतिक शिक्षा का पेपर कराया गया| संस्था के पास जनपद में कुल 48 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया था| जिसमे से 35 का प्रवेश पत्र ना आने से परीक्षा में शामिल नहीं किया गया|
जनपद में संस्था की प्रमुख रस्मी कटियार ने बताया की बहुत से परीक्षार्थीयो ने अपना शुल्क तक जमा नही किया उन्हें फोन पर परीक्षा शुल्क जमा करने की सूचना दी गयी थी लेकिन कोई किसी ने भी सम्पर्क नही किया जिस बजह से वह परीक्षा में शामिल नही हो सके| जल्द ही उनसे सम्पर्क कर पुन: परीक्षा करायी जाएगी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]