फर्रुखाबाद : सोमवार को लेनदेन के विवाद में दबंगों ने रेडीमेट दुकानदार व उसके पुत्र को लाठी डंडो से पिट कर घायल कर दिया | विवाद में जमकर पथराव में दुकानदार राजेश व उसका पुत्र छोटू घायल हो गया | जिन्हें उपचार हेतु निजी नरसिंह होम भर्ती कराया गया है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गडीकोहना निवासी रेडीमेट दुकानदार राजेश श्रीवास्तव उर्फ नन्हे की लालसराय पानी की टंकी के पास दुकान है और तलैया मोहल्ला में ही दुसरे मकान में गोदाम बना रखी है| राजेश के अनुसार उसकी दुकान पर आशीष निवासी लिंजीगंज नौकरी करता था| उसे किसी काम के लिए चालीस हजार रुपये दिये थे| जिसके कुछ दिन बाद आशीष ने नौकरी छोड़ दी और कही बाहर चला गया| बीते कुछ महीनो से वह लौटा तो उससे तगादा किया जिस पर दो महा पूर्व भी विवाद हो गया था|
सोमवार को राजेश श्रीवास्तव अपने पुत्रो आशीष व नन्हे के साथ तलैया मोहल्ले की गोदाम में सामान निकाल रहा था उसी दौरान आशीष अपने कुछ दबंग साथियो के साथ पंहुच गया| पहले दोनों पक्षों में कहा सुनी व गालीगलौज हो गया लेकिन देखते ही देखते स्थिति भयाभय हो गयी और दबंगों ने लाठी डंडो को चलाना शुरू कर दिया| कुछ समय के बाद हमलावरों ने पथराव शुरु कर दिया|जबरदस्त पथराव से मोहल्ले में भगदड़ मच गयी| लोग अपने घरो में दुबक गये |
पथराव व लाठी चलने से दुकानदार राजेश व उसका पुत्र छोटू घायल हो गये| मामले की सुचना पुलिस को दी गयी कुछ समय के बाद घूमना चौकी प्रभारी सुनील वर्मा मौके पर पंहुचे घटना पर जाने की जगह वह एक दुकानदार के पास बैठ कर कोलड्रिंक पिते रह|घायलों को नालामछरठा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया|