बिकलांग पार्टी के विधानसभा प्रभारी ने गोली मारकर आत्महत्या की

Uncategorized

suieideफर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती रात चार सौ बीसी का खुलासा होने पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली | पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया |

थाना राजेपुर के ग्राम दारापुर निवासी 55 वर्षीय विकलांग प्रवेशसिंह राठौर ने बीती रात घर के बाहर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रवेश राष्ट्रीय विकलांग पार्टी मे अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी थे। विकलांग पार्टी के प्रत्याशी के.के. दीक्षित ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिय प्रवेश के भाई सत्यप्रकाश व उसके मित्र राजेश पाल के वाहन भाड़े पर लगाये थे।

विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फर्रुखाबाद लोक सभा से चुनाव लड़ चुके के.के दीक्षित ने वाहनों का भुगतान करने के लिए प्रवेश के नाम चेक दी थी। लेकिन प्रवेश ने वाहन मालिकों को भाड़े का भुगतान नहीं किया। के.के दीक्षित के अनुसार उन्होंने प्रवेश को 54969 रूपये की । Account Pay चेक दी थी। रूपये मांगने पर प्रवेश टाल-मटोल कर रहा था । बीते दिन जब मैंने भरका स्थित बैंक आॅफ इण्डिया में प्रवेश के खाते को चेक करवाया। तो खाते में रूपये नहीं थे। प्रवेश ने फरवरी माह में मुझसे 30 हजार रूपये छोटा हाथी खरीदने को लिए थे। और अप्रैल माह में 10 हजार रूपए वापस भी कर दिये थे। कार्यवाहक एसआ मेघनाथ ने बताया कि रूपयो के लेनदेन के कारण प्रवेश ने बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली है मामले की और अभी जाँच की जा रही है । दरोगा सचान ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया है।