फर्रुखाबाद : शातिर हिस्ट्रीशिटर कुंदन यादव व उसके साथियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह की नजर टेड़ी होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही | उन्होंने बीते दिन ही शहर कोतवाली पुलिस को कुंदन की गिरफ़्तारी को पांच दिन के अंदर करने के आदेश दिये थे | लेकिन पुलिस के कमजोर रबैये के चलते कुंदन के हौसले बुलंद है परिणाम स्वरूप हिस्ट्रीशीटर कुंदन ने रविवार शाम सब्जी विक्रेता से रंगदारी बसूली के चलते मारपीट कर दी | विरोध करने पर सरे शाम फायरिग कर दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पंहुची |
रविवार शाम शेख मस्जिद नालामछरठा निवासी सब्जी विक्रेता जावेद को कुंदन यादव व उसके साथियों ने पकड लिया और रंगदारी देने से मना करने से बुरी तरह मारपीट कर दी | जिसका विरोध पास खड़े मोहम्मद गुलजार ने कर दिया तो कुंदन यादव व उसके साथियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और डर पैदा करने के लिए फायरिग कर दी | जिससे इलाके में दहशत फ़ैल गयी | सुचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी वाईपी सिंह व कोतवाल राजेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे लेकिन तब तक कुंदन फरार हो चूका था |
शनिवार को घायल दिलशाद खलीफा के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले थे | पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए सख्त तेवर दिखाए और पुलिस को 120 घंटे में आरोपी कुंदन यादव उसके भाई जीतू यादव के आलावा अमित लाला, नितिन की गिरफ़्तारी करने के निर्देश दिये थे लेकिन आदेश के बाद भी कोतवाली पुलिस पर कोई खास फर्क नही पड़ा है | अभी पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास नही किया है | जिसके चलते कुंदन यादव अपराध पर अपराध किये जा रहा है |
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह से बताया की हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव की गिरफ़्तारी की योजना बनाई जा रही है जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी |