फर्रुखाबाद : सत्ता की हलक का अपना ही मजा है फिर राजनिति का ऊंट किस करवट बैठ जाये | वही हाल इस समय बढपुर व्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रहा है | पहले राजनीति का एक्का व्लाक प्रमुख यस पाल सिंह यादव के हाथ में था अब ऊंट ने दूसरी तरफ करवट ले ली है | और बाजी अब पूर्व व्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार के हाथ में नजर आ रही है | पूर्व व्लाक प्रमुख मतगणना के बाद डीएम के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगे |
पूर्व व्लाक प्रमुख व बसपा नेता अखिलेश कटियार इन दिनों अन्दर ही अन्दर सत्ता पक्ष से मिल कर व्लाक प्रमुख की कुर्सी हथियाने के लिए गोटी विछाने में लगे गये है | अखिलेश का दाबा है की उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है और 40 वीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर भी अविश्वास प्रस्ताव पर करा लिए है | उनका दावा है की वह पिछली बार सत्ता के दवाब में चुनाब हारे थे | लेकिन अब परिस्थितियां दूसरी है | लेकिन इस चुनाव में दोवारा जीत उनकी होगी | उन्होंने चुनाव के पीछे सत्ता पक्ष का हाथ उनके ऊपर होने से इंकार किया और कहा की भविष्य में क्या होता है वह सत्ता पक्ष का समर्थन लेते है या नही यह बाद की बात है | लेकिन 16 मई के बाद जिलाधिकारी के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगे |
बढपुर व्लाक में कुल 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य है | केवल 22 वीडीसी सदस्यों को छोड़ कर बंकि सत्ता के दबाब के आगे झुक गये है | चुनाव यदि दोवारा हुआ तो वीडीसी सदस्यों की फिर चांदी होगी | और उन्हें भरपूर खर्चा पानी भी दिया जायेगा |