फर्रुखाबाद : सुबह से ही तेज धूप निकलने से गर्मी दिनोंदिन अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है। बेतहाशा गर्मी के चलते जहां लोग बिलबिलाने को मजबूर हैं, वहीं उल्टी दस्त व बुखार आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही शीतल पेय की दुकानों पर बिक्री तेज हो गयी है | मिलावटी गन्ने का रस, नीबू पानी पिने के बाद कुछ समय के लिए तो ठंडक का अहसास होता है लेकिन कुछ समय के बाद बेचैनी की शिकायत में भी इजाफा हो रहा है |
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ही सुबह 8 बजे से ही तेज धूप निकलने से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जरूरी काम से निकलने वाले लोग तौलियां, गमछा व छाता आदि लगाकर निकल रहे हैं। उधर बेतहाशा गर्मी के चलते सरकारी व निजी चिकित्सालय मरीजों से खचाखच भरे हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपना उपचार कराने को अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सको ने गर्मी के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह देरहेहैं। वह कहते है कि गर्मी मे गरिष्ठ व बाहरी भोजन से परहेज करें और भरपूर मात्रा में पानी पिएं। यदि बुखार आदि आए तो चिकित्सक से सलाह लेकर अपना बेहतर उपचार कराएं।
बाजारों में इन दिनों सडको पर गर्मी के कहर को साफ देखा जा सकता है | गन्ना,बेल, नीबू पानी, जलजीरा आदि की दुकानों पर भीड़ लग रही है | शहर में अधिकतर गन्ने का जूस बेचने बाले दुकानदार शकर की जगह सकरीन मिला कर बेच रहे है | पिछले वर्ष प्रशासन ने कई दुकानदारो को यैसा करते हुए पकड़ा था | फ़िलहाल गर्मी से बचने के साथ साथ बीमारी से भी बचे और मिलाबट की चीजो से परहेज कर के कई घातक बीमारियों से बचा जा सकता है |