मतदान समीक्षा : अलीगंज विधानसभा की शिकायते सर्वाधिक

Uncategorized

matdaanफर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव के समाप्त होने की बाद अब आपत्तियों व आरोपों को लेकर मंडी सातनपुर में प्रेक्षक ने बैठक का आयोजन किया जिसमे सबसे अधिक शिकायत अलीगंज विधानसभा को लेकर सामने आयी| हालाकि बीजेपी के पोलिग बुथो पर भी सपा की तरफ से जमकर आरोप लगाये गये| सपा ने जरारी के बूथ पर प्रशासन के दवाब में मतदान ना हो पाने की शिकायत प्रेक्षक से की गयी|

achin singh , suvodh yadavप्रेक्षक लोकसभा मोहम्मद हनीश के साथ जिलाधिकारी पवन कुमार ने अपने कारिंदों के साथ मतदान की समीक्षा करने की लिए प्रत्याशियों व उनके एजेंटो को आमंत्रित किया गया था | जिसमे काग्रेस के प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की तरफ से अनिल मिश्रा, सपा की तरफ से डॉ सुबोध यादव, बसपा प्रत्याशी जयवीर सिंह की ओर से सुदेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सचिन सिंह के अलावा कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी कार्यक्रम में पहुचे |lok sbha chunav 2014

dm pavan kumarजहा सचिन सिंह ने अलीगंज के 39 बुथो पर अपनी अप्पति जताई और उन बुथो की सूची भी प्रेक्षक को दी |तो वही बीजेपी की तरफ से कार्यक्रम मेंअनूप मिश्रा ने मोर्चा सभाला | सपा प्रत्याशी के पुत्र डॉ सुबोध यादव ने शहर के अलादादपुर, पिथुपुर मेहेदिया, लखमीपुर, गराखेडा, रामपुरढपरपुर महमदपुर करसान सहित कुल सात मतदान केन्द्रों पर आपत्ति जताई | इसके साथ ही सुबोध यादव ने भोजपुर विधानसभा के गनपतपुर में में बीजेपी के पदाधिकारियों के माध्यम से मतदान में गड़बड़ी की आपत्ति की गयी| उन्होंने भोजपुर बिधानसभा के जरारी में प्रशासन जरिये लोगो में भय पैदा कर के मतदान के लिए लोगो को धमकाने का आरोप भी लगाया|

तो वही बीजेपी उम्मीदवार मुकेश राजपूत के एजेन्ट के रूप में आये अनूप मिश्रा ने अलीगंज के कई बुथो पर गडबड़ी को लेकर आपत्ति दर्ज करायी |जिसमे अलीगंज के लडमपुर, जैथरा, दाउदगंज, नगला नगलामोहन सहित उन्नीस बुथो के नाम प्रेक्षक को सौपे है |जहा बीजेपी ने दोबारा मतदान कराने की बात कही है |

विधानसभा भोजपुर के ग्राम गजनपुर में सपा के सुबोध यादव ने पीठासीन अधिकारी सहित सभी बूथ अधिकारियो पर लोधी होने का आरोप लगाया और कहा की इन्होने पूरी पोलिंग ही अपने कब्जे में ले ली और अपनी मर्जी से मतदान कराने का आरोप लगाया और कहा की दोबारा मतदान कराया जाये जिस पर बीजेपी एजेन्ट और सुबोध में कहा सुनी हो गयी मामला प्रेक्षक के सामने पंहुचा दो लोगो ने अपनी बात सामने रखी| प्रेक्षक मोहम्मद हनीश ने दोनों की बात सुनकर सुबोध की आपत्ति को ख़ारिज कर दिया|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वही निर्दलीय प्रत्याशी सचिन सिंह ने अलीगंज के 39 बुथो की शिकायत प्रेक्षक से की है| बसपा की तरफ से भी कुछ बुथो पर हुए मतदान को लेकर लिखित में आपत्ति की गयी है| बसपा के नागेन्द्र राठौर पहुचे| कुल मिला कर प्रत्याशियों का भाग्य मशीनों में बंद है और उन पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये है|