आज़म खान के आगमन पर चुनाव आयोग का फूका गया पुतला, पुलिस ने आँखे बंद की

Uncategorized

PUTLAफर्रुखाबाद: जब जब सत्ता की चौखट पर खाकी नतमस्तक होती है तब तब ऐसे ही दृश्य देखने को मिलते है और ऐसे ही जबाब सुनने को मिलते है कि “हमने तो कुछ देखा ही नहीं”| जब देश भर में चुनाव आयोग की तूती बोल रही हो| जब ऐसी सवैधानिक संस्था की शक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट भी हस्तक्षेप न करता हो, ऐसे में इस सवैधानिक संस्था को सिर्फ खादी ही ललकार रही है और उसके चेले पुतला फूक रहे है|

सपा के दूसरे नंबर के नेता आज़म खान की जनसभाओं और जनसम्पर्क पर रोक के विरोध में फर्रुखाबाद में आगमन पर उनका स्वागत चुनाव आयोग का पुतला फूक कर किया गया| कुछ दिन पहले चुनाव लड़ने की घोषणा करके मास्टरी की नौकरी से इस्तीफ़ा देने वाले अनस सिद्दीकी की अगुआई में एक दर्जन युवाओ ने बेवर रोड पर मुख्या मार्ग पर सड़क के बीचो बीच धरना दिया और योग का पुतला फूका| लोकतंत्र में विरोध जायज है मगर आचार संहिता और धारा 144 लगने के बाद ऐसे प्रदर्शनों पर रोक लगी होती है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11”]
मौके पर पहुचे नगर मजिस्ट्रेट और सी ओ सिटी से जब पुतला फूकने की घटना के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गयी तो जबाब मिला कि कोई पुतला सार्वजानिक रूप से नहीं फूका गया| कोई घर में पुतला ले तो पुलिस क्या करे|